Saturday, 21 June 2014

मस्ती में



वह पतलून नहीं पहनता
गरदन से ही फटी लंगोट लटकती हुई
कुर्त्ता उसे पसंद नहीं
गंजी की जरूरत नहीं
वक्षस्थल तक दाढ़ी लहरती हुई
बिखरे बाल कंधे को चूमती हुई
मूंछें मुँह को ढंकती हुई
नसें खिंचीं हुई
हाड़ उभरी हुई
ललाट पर लेप चन्दन-विभूत का
टीका सिंदूर का
मुख पर गहरी मुस्कान है
कमण्डल में जैसे सारा जहान है ।
मोह-माया-ममता से दूर
राजनीति से बेखबर
व्यापार की चाह नहीं
राग-ईर्ष्या-द्वेष का न कोई चक्कर
वह साधू भिखारी है
किन्तु दिल उसका बखारी है
जो भरा है करूणा के आभूषण से
असीमित आनंद के ज्योति पुंज से
उसके खजाने से नादान
लूटेरे बिलकुल अनजान ।
वह भटकता है सुनसान जंगल में
रात के अंधेरे या दिन के मंगल में
क्यों न हो चोर-उचक्कों की माँद में
न किसी आतंकी  की साँठ-गांठ में
मांगता है चार दाने चावल के
भगवान के नाम पर
पुण्य के दान पर
जाति-धर्म के परिचय से अनजान बस्ती में
बेफिक्र , निर्भीक , बेखौफ मस्ती में ।


अमर नाथ ठाकुर , 20 जून , 2014 , कोलकाता ।  



मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...