ट्रान्सफर में हो , तुम प्रमोशन में हो
तुम लोन में हो , तुम लाइसेंस में हो
हे प्रभु तुम ही तो तुम हो , हर जगह हो !
तुम टेन्डर में हो , तुम सप्लाई की वज़ह हो
तुम पेट्रोल पम्प अलॉटमेंट में हो
बिल बनाने में हो , बिल पेमेंट में हो !
हे प्रभु तुम ही तो हो इन सभी कृपा- रूपी पापों में !
तुम नौकरी के अप्वाइंटमेंट में हो ,
तुम कोर्ट के जजमेन्ट में हो ,
सत में हार हो और जीत असत में हो
तुम क्रिमिनलों के जमानत में हो ।
नौकर हो या मालिक , चपरासी हो या अधिकारी
चोर हो या सिपाही , किसान हो या व्यापारी ।
तुम्हीं हो प्रभु इन सब की महत्वाकांक्षी सलाखों में !
तुम हथियारों की खरीद में हो , तुम हो ड्रग की तस्करी में
कभी आतंकी बनाने में , कभी आतंकियों की तरक्की में ।
कभी भाई को सुपाड़ी देने में , कभी पार्टी क़ो तोड़ने में ,
कभी मंत्री को खरीदने में , कभी अपहरण के तार जोड़ने में ।
तुम्हीं तो हो प्रभु इन सब क्रिया - कलापों में !
तुम भीड़ जुटाते हो , तुम से ही भोज होता है
तुम ही रुलाते - हँसाते हो , तुम से ही मौज़ होता है ।
तुम चोरों का उद्देश्य हो , तुम डाकुओं का भी सपना
तुम गरीबों की अभिलाषा हो , धनिकों की भी तृष्णा ।
हे प्रभु तुम ही तो हो इन सब साथों में , इन सब उत्पातों में !
तुम्हारी वजह से जेब होती है,
तुम्हारी वजह से ही जेब कतरे ।
तुम्हारी वजह से इज्जत होती है ,
तुम्हारी वजह से ही इज्जत के बखड़े ।
बैंकों के आगे होती हैं कतारें
भाई - भाई में हो जाती हैं दरारें
दोस्त दुश्मन हो जाते हैं
और चला देते हैं कटारें ।
हिन्दू-मुस्लिम के हो जाते हैं झगड़े
कहीं राजनीति के पचड़े
कहीं दुर्नीति के कचड़े
कहीं अव्यवस्था के झमेले
कहीं खून-खराबे के मैले मेले ।
सब तुम्हारे प्यारे हैं , प्रभु सब तुम्हारे मारे हैं !
सब तुमसे हारे हैं , प्रभु सब तुम्हारे वारे हैं !
अमर नाथ ठाकुर , 16 जनवरी , 2017 , मेरठ ।