Saturday, 2 May 2015

......अपनी धरती भी नेपाल हो जाए



चलो आज ही बात पूरी कर लें
मन का कोना-कोना सिक्त कर लें
न जाने कब वह विचार-कंप आ जाए
और सारे मौलिक विचार बिखर जाए ।
बिना सँजोए बिना समेटे रहने वाले
ये मन किधर बहक  जाए ।

क्यों आज बात अधूरी छोड़ दें
न जाने कब वह विचार दंभ आ जाए
और मन का कोना-कोना रिक्त हो जाए ।
चलो आज ही निष्ठा अपनी व्यक्त कर दें
न जाने कब विचार खंड-खंड हो जाए ।
चलो आज ही जज्वात अपनी सख्त कर लें
न जाने कब ये विचार अपने अंड-बंड हो जाए ।

न जाने कब झकझोरने भूचाल विकट आ जाए
और छोटे-बड़े-अधूरे-पूरे सब घर भरभरा जाए ।
न जाने कब धरती नेपाल बन  जाए
और नदियों का निर्मल जल बेदर्द रक्त बन जाए ।

कब विचारों की बाढ़ आ जाए
न जाने कब विचारों का सूखाड़ आ जाए
कब विचारों का तूफान आ जाए
और न जाने ये कब मन को ही उजाड़ जाए ।
न जाने विचारों का कब पहाड़ बन जाए
न जाने कब विचारों को ये आड़ दे जाए ।

यदि रोना हो तो रो लें
यदि हँसना हो तो हँस लें
न जाने कब ये मन कल बेमन हो जाए
न जाने कब ये मन दो मन हो जाए ।

ये मन आज  रमा लें
सारी खुशियाँ आज समा लें
क्यों न ये दौड़ आज लगा लें
न जाने इन पैरों को कब लकवा मार जाए ।
न जाने कब ये दवा भी बेकार हो जाए ।
न जाने कब अपनी धरती भी नेपाल हो जाए ।


अमर नाथ ठाकुर , 30 अप्रैल , 2015 , कोलकाता । 

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...