Saturday, 6 July 2013

कितनी-कितनी नींदें सजाए

मेहनत,थकावट और पसीने 
उमर भर चलने-फिरने 
दौड़ने के सपने 
न जाने कितनी-कितनी  नींदें सजाए
और हम चलते जाएँ  ---

हर क्षण काम के साए 
काम का बोझ तो भी नहीं सताए 
ये तो मन को भाए 
और हम गाते गाएँ  ---

धमकियां इज्ज़त लूटने की 
चमकियां हंगामा मचाने की 
हुमकियां धैर्य के चरमराने की 
क्या-क्या नहीं दुःख पाए
और हम गिरते डगमगाएँ ---

कटाक्ष और फजीहत 
फिर बासी सड़ी गालियाँ 
व्यंग्य -भरी तालियाँ 
छद्म प्रेम-दान  की चालाकियाँ 
बार-बार सताए 
और हम जार-जार रोएँ ---


अमर नाथ ठाकुर , ५ जुलाई २०१३ , कोलकाता.

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...