Thursday, 24 October 2013

अशर्फ़ियाँ ढूँढती सरकार उन्नाव में



राज नेता समय गँवाते कांव – कांव में ।
राष्ट्र को छोड़ डगमगाती नाव में ।
मुंगेरी लाल के हसीन ख्वाब में ।
अशर्फ़ियाँ ढूँढती सरकार उन्नाव में ।
फिर वादे होंगे अगले चुनाव में ।
मंहगाई फुनगी छूती , किलो बिकता पाव में ।
नेताओं ने नमक डाली है घाव में ।
सब कुछ पढ़ लो भाई उसके हाव – भाव में ।
जनता अब आ रही ताव में ।
जाग - जाग भाई शहर में और गाँव में ।
यदि समय बिताना है अगला पाँच बरस छांव में ।
लगा दो सब कुछ इस बार दांव में ।
बदल डालो व्यवस्था , मिटा डालो गंदगी !
कूद पड़ो चुनाव क्षेत्र में , हे बहना , हे संगी !


अमर नाथ ठाकुर , 23 अक्तूबर , 2013 , कोलकाता । 

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...