Tuesday, 20 January 2015

छप्पर फाड़ कर मत देना भगवन


छप्पर फाड़ कर मत देना भगवन ,
बरसात में हम कहाँ रहेंगे ।

खिड़कियाँ जब पट रहित हैं  
दरवाजे जब ताला रहित हैं
नो इंट्री का भी न कोई बोर्ड लगाया
बेरोक –टोक चलकर आना भगवन ,
बाट जोहते हम खड़े निराधार मिलेंगे ।

ईंट पत्थर जोड़कर यह दीवार बनाया
तिनका – तिनका बटोरकर यह छत बनाया
घास – फूस की चटिया बिछाकर
दिन रात तुम्हारा ही गुण गाया
इस छत पर नाहक क्या हाथ आजमाना भगवन ,
जब आत्म – समर्पित हम खुद ही तैयार मिलेंगे ।

घास गिरेंगे , कंकड़ पड़ेंगे
सिर फटेंगे , रक्त बहेंगे
हम हाहाकार चीत्कार करेंगे
छत पर क्यों हथौड़ा चलाना भगवन ,
जब स्वागत में हम खुद ही साकार रहेंगे ।

निर्मल मन है ओठों पर तू ही विट्ठल है
जल है पुष्प है तुलसी दल है
यहाँ न कोई शबरी का जूठा फल है
तो क्यों तोड़ –फाड़ कर देना भगवन ,
जब ग्रहण कराने हम खुद ही साभार रहेंगे ।

हमारे हृदय में पैठकर
गले से लगा कर 
सिर पर हाथ फेरकर देना भगवन ,
अश्रुपूरित नयनों से हम सब स्वीकार करेंगे ।
छप्पर फाड़ कर मत देना भगवन ,
बरसात में हम कहाँ रहेंगे ।


अमर नाथ ठाकुर , 18 जनवरी , 2015 , कोलकाता ।   

4 comments:

  1. OOH ! Each word need to be read several times and several moods . The reality shall come out at itown . 🙌

    ReplyDelete
  2. OOH ! Each word need to be read several times and several moods . The reality shall come out at itown . 🙌

    ReplyDelete
  3. यदु जी , इसमें नादानी , कटाक्ष और भगवान पर पूर्ण समर्पण के भाव हैं ।

    ReplyDelete
  4. यदु जी , इसमें नादानी , कटाक्ष और भगवान पर पूर्ण समर्पण के भाव हैं ।

    ReplyDelete

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...