Monday, 14 April 2014

माँ



बचपन के बीते मधुर पल
छूते जब ये स्मृति-पटल । 
ढोल मजीरा ध्वनित करतल
झंकृत कर देता मन – चंचल । 
दृग कोनों से ढलकाता अविरल
ऊष्ण – जल ये अश्रु –जल ।

न था कोई अनुशासन बोझिल
न था कोई पोशाक जटिल । 
लुका-छिपी के खेल में
आश्रय देता था माँ का आँचल ।

दौड़ –दौड़ जब थक जाता
पैर दबाती थी होकर विकल ।
अंग-अंग में तेल मसलती  
और लगा देती आँखों में काजल ।

पत्थर फेंकता , गेंद उछालता
बच्चों – संग मचाता था कोलाहल । 
चावल बिखेरता , आँटा उड़ेलता
पानी डाल सब कुछ कर देता था तरल ।
लौट शाम को पिताश्री लगाते
झापड़ ,थप्पड़ ,छड़ी और चरण-कमल ।
देर रात तक क्रंदन करता
माँ तब हो जाती थी विह्वल ।
गोद में बिठाकर कौर खिलाती
फिर मैं हो जाता था हर्षित चपल ।

देह रगड़-रगड़ जब नहलाती
मैं बन जाता था उच्छृंखल ।
वह मेरी यशोदा मैया होती थी
मैं होता उसका कन्हैया विट्ठल ।

दुलराती थी , पुचकारती थी मुझे
वह करती थी प्यार अविरल ।
माँ ने मुझे करूणा-अमृत पिलाया
बड़ा हो गया मैं चूस-चूस उसका वक्षस्थल ।

बचपन के मधुर पल ।  


अमर नाथ ठाकुर , 14 अप्रैल , 2014 , कोलकाता । 

4 comments:

  1. Anekanek baalya smritiyon ko revisit karwaane ke liye tahedil shukriya...... Thank u !

    ReplyDelete
  2. हम आपके आभारी हैं , तिवारी जी !

    ReplyDelete

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...