Monday, 19 October 2015

अपनी घर वाली



पीला-पीला सरसों
पीली -पीली पकी गेहूँ की बाली
लाल-लाल फूलों वाले टेशू के पेड़ों की धारी
याद कराती सिंदूरी बिन्दिया वाली
शादी वाली नयी नवेली
पीली पीली चुनरी वाली
हल्दी रंगी हथेली वाली
लाल- लाल होंठों वाली
अपनी ही घर वाली ।

काले-काले बादलों की उमड़-घुमड़
कभी चमकती बिजली
कभी गरजती 
कभी कड़कती कभी बरसती 
याद दिलाती
कजरारी नयनों वाली
घुँघराले बालों वाली
पल  में अश्रु बहानेवाली 
कटु शब्द-वाण चलाने वाली
जैसे अपनी ही घर वाली ।

नव पल्लव नव मंजर-सी प्यारी
हरीतिमा की चादर वाली न्यारी
दूर -दूर खेतों तक फैली हरियाली
मंद बयार में भी झूमती इठलाती
पौधों की पतली-पतली चंचल डाली
याद दिलाती
झील किनारे नौका एक खड़ी-सी 
जहाँ मुक्त हस्त आमंत्रण बाँटती-सी 
थिरकती लहराती नीले आँचल वाली
एक युवती परी मुस्कराती - सी
जैसे फिर अपनी ही घर वाली ।


अमर नाथ ठाकुर 12.09.2015 कोलकाता ।

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...