Saturday, 13 September 2014

निम्न विचार



सूखे छिद्रदार पत्ते
लोटते-पोटते
उड़ते-तैरते
खड़खड़ाते
अपने पेड़ से भी दूर चले जाते
और न जाने कहाँ खो जाते   !

ये आभा हीन
खोखले और रस हीन
चौंकाने वाले  
खलबली मचाने वाले
उथल-पुथल मचा देने वाले
निम्न विचार भी
चंद दिनों में
न जाने कहाँ
विलीन हो जाते हैं ।

ये निम्न विचार  
नयी ताज़गी लिए
वृक्ष की नयी कोंपलों की भाँति 
हो जाते हैं पुनः प्रकट ।

नयी कोंपलें तो
छाया और सौंदर्य देती हैं ,
सुनहरे भविष्य की संभावना होती हैं ।  
लेकिन ये निम्न और ओछे  विचार ,
समाज की भलाई से इसका नहीं कोई सरोकार  
पुनः पुनः आकर फैला जाती है विकृतियाँ और कुसंस्कार ।




अमर नाथ ठाकुर , 13 सितंबर , 2014 , कोलकाता ।  

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...