Tuesday, 9 September 2014

क्या-क्या नहीं देखा हमने



गणित बदलते ,
भूगोल बदलते देखा है हमने ।
ईमान बदलते देखा है हमने ।

धर्म बदलते ,
कर्म बदलते देखा है हमने ।
मर्म समझते देखा है हमने ।

झूठ-सच करते ,
काले-सफ़ेद करते देखा है हमने ।
अर्थ का अनर्थ लगाते देखा है हमने ।

दोस्त को दुश्मन बनते ,
देव को दानव बनते देखा है हमने ।
(साधु को शैतान बनते देखा है हमने।) 
पशु को मानव बनते देखा है हमने ।

कुत्ते की वफादारी ,
बिल्ली की होशियारी देखी है हमने ।
शिशु की समझदारी देखी है हमने ।

दिन में चाँद – सितारे ,
रातों को सूरज चमकते देखा है किसी ने ?
प्रकृति को अप्राकृतिक होते सुना है किसी ने ?

लेकिन झेलम-तवी को तो उफनते देखा है सबने ।
फिर  वहाँ प्रकृति को लूट मचाते देखा है सबने ।
वो भारत का मुकुट है ,
जहाँ  कराहती मानवता को देखा है सबने ।
अबकी जहाँ आत्मा को भी विलखते देखा है सबने ।
हृदय विदीर्ण हुआ जाता ,
क्या-क्या वहाँ  नहीं देखा हमने ।



अमर नाथ ठाकुर , 9 सितंबर , 2014 , कोलकाता ।      

2 comments:

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...