Thursday, 8 December 2011

“इस जीवन” का सार




आँसुओं की खुशी एवं हँसी का क्रन्दन

यह न कोई व्यतिक्रम –


आते  आँसू खुशी में एवं दुःख में मंदहास –

क्योंकि यह तो मृत्यु है , जब मुझ में गति है –

जीवन तो तब आएगा

रुक जाएगी जब साँस –

जब पहनूँगा मृत्यु-पुष्प  का हार

वह होगा जीवन का द्वार –

जो इस “जीवन” के पार

यही है इस “जीवन” का सार –

----------------------------------------------------अमरनाथ ठाकुर,१९९९ .

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...