Thursday, 8 December 2011

क्यों हँसते हैं



यदि हम रोयें , तो साथ नहीं रोओगे -
यदि हम गम  में डूब जाँय तो साथ नहीं डूबोगे -
इसलिए तो ठहाके लगाते हैं क्योंकि साथ तो हँसोगे --

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...