Thursday, 8 December 2011

आशाएँ


कुछ महसूस हुआ ?

आज का सवेरा बिलकुल  नया था . कहीं कुहरे का अता - पता तक नहीं .
सूरज नयी किरणें बिखेर रहा था .यह पीलिया नहीं था . इसमें सुनहरापन था .
काले बादल दूर जाते नज़र आ रहे थे .

चिड़ियों की चहचहाहट में दर्द का नामोनिशान तक नहीं था .
ओस - बूँदें मोती सदृश चमक रहे थे .

मंद - मंद वायु इस ठंडक में मनोहारी शीतलता प्रदान कर रहा था .
क्यों न हो यह जो नया साल २०११  है .

लक्षण तो सारे नज़र आ रहे हैं कि न कहीं लूट होगी , न खसोट , न कहीं दगाबाजी और न कहीं अत्याचार . न कोई घोटाले होंगे ,  न कोई भ्रष्टाचार . सत्य का बोलबाला होगा , इमानदारी अपनी पैठ जमाएगी . काम करने वाले फल पाएंगे . दोस्ती जीतेगी , दुश्मनी हारेगी . हर जगह प्यार और भाईचारे  का वातावरण होगा . अमन - चैन की ही वंशी बजेगी . न्याय का साम्राज्य फैलेगा . राजा का महल धराशायी हो जाएगा , काल अपनी मांड में होगा .

आइये मन में ठान लें कि नये साल २०११ का यही व्रत हो .
भगवान हम सब लोगों के लिये नया वर्ष मंगलकारी करे !



अमरनाथ ठाकुर .

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...