Thursday, 8 December 2011

साईं बाबा









वह सबकी सुनता है  , तेरी सुनेगा -

सेवा में लग जा  , भक्ति -प्रसाद पाएगा -


बहुत खोया है  , अब नहीं खोएगा -

अलग रहा है  , साथ अब पाएगा -

बहुत गंवाया है  , कृपा अपार लाएगा -

मन होगा निर्मल  , खुशियाँ हज़ार लाएगा -

रहा है भूखा  , व्यंजन हज़ार खाएगा -

यह बाबा की दुनियाँ है  , सर्वत्र बाबा का दीदार पाएगा --


क्योंकि ----

बाबा है महान  , बाबा सर्वव्यापक-

बाबा सृष्टिकर्ता , बाबा ही नियामक --




बाबा  भक्तों को समर्पित  -
अमरनाथ ठाकुर ,अप्रैल ,२००८ 

No comments:

Post a Comment

मैं हर पल जन्म नया लेता हूँ

 मैं हर पल जन्म लेता हूँ हर पल कुछ नया पाता हूँ हर पल कुछ नया खोता हूँ हर क्षण मृत्यु को वरण होता हूँ  मृत्यु के पहले जन्म का तय होना  मृत्य...